नसबंदी अभियान

रामगढ़, 24 नवंबर । झारखंड में प्रजनन दर घटाने के लिए झारखंड में पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत की गई है। रामगढ़ जिले में सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी और सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि इस अभियान का आयोजन जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 20 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। झारखण्ड राज्य अन्तर्गत वर्तमान में प्रजनन दर 2.3 को घटाकर 2.1 के नीचे करने का लक्ष्य रखा गया।

जिला परिषद अध्यक्ष की ओर से बताया गया कि सहिया के साथ-साथ जन प्रतिनिधि भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सामुदाय के अंतिम व्यक्ति को प्रेरित करें। उनके जरिये यह भी बताया गया कि परिवार नियोजन में लापरवाही करने से परिवार को आर्थिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में भी दुष्परिणाम भुगतना पड़ता है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला मलेरिया पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि परिवार नियोजन में पुरूष की भागीदारी भी आपेक्षित है। यह भी बताया गया कि पुरूष नसबंदी की विधि बहुत आसान है। इसमें ना कोई टांका-ना कोई चीरा लगता है। ऑपरेशन को तुरंत बाद व्यक्ति आपने काम पर जा सकता है।

इस अभियान के शुभारंभ में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नवल कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी, डॉ० अजय चौधरी, डॉ उदय शंकर श्रीवास्तव, डॉ शमीम सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सभी सदस्य बीटीटी एवं सहिया दीदी उपस्थित थे।