दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम, 24 दिसंबर ।  जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने माओवादी गतिविधियों में संलिप्त होने के संदेह में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से माओवादी संगठन से जुड़े पर्चे और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को मनोहरपुर थाना पुलिस सशस्त्र बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम नंदपुर के सुरिन टोला क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसपी अमित रेणु को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और वाहन से उतरी, तो दोनों संदिग्ध खेत की ओर भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवकों की पहचान दुर्जन जाटे उर्फ दुर्गा जाटे (29) और विमल नाग (22 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दुर्जन जाटे के पास से भाकपा (माओवादी) संगठन से संबंधित पर्चा बरामद किया गया, जबकि विमल नाग के पास से काले रंग का कीपैड मोबाइल फोन मिला।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि इनके माओवादी नेटवर्क से जुड़े अन्य संपर्कों का भी पता लगाया जा सके।