शव बरामद

दुमका, 23 नवंबर । जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव से में  पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतकों में पति वीरेंद्र मांझी, उसकी पत्नी आरती कुमारी, चार साल की बेटी रूही कुमारी और दो साल का बेटा विराज कुमार शामिल है।

जानकारी के अनुसार पत्नी और दोनों बच्चों  के शव घर के कमरे में फर्श पर पड़े हुए पाए गए हैं जबकि पति वीरेंद्र मांझी का शव पास के ही एक खेत से बरामद किया गया है। बताया जाता है कि वीरेंद्र मांझी ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे की हत्‍या गला दबाकर कर दी है। तीनों शवों के गले पर अंगुलियों के निशान पाये गये हैं। पत्नी और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद वीरेंद्र मांझी ने खेत में स्थित एक पेड़ के सहारे फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने रस्सी काटकर शव को उतारा और फिर पुलिस के भय से वीरेंद्र मांझी के शव को खेत में ही छोड़ दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ताराचंद रविवार की सुबह मौके पर पहुंच पति वीरेंद्र माझी (30), पत्नी आरती कुमारी (26), पुत्री रूही कुमारी (4) और पुत्र विराज कुमार (2 ) का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है । जानकारी के अनुसार आरती और वीरेंद्र मांझी की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी। आरती पालोजोरी स्थित अपने मायके में रह रही थी। शनिवार को ही वीरेंद्र मांझी अपनी पत्नी और दो बच्चों को अपने ससुराल से लेकर घर आया था। वीरेंद्र मांझी किसान और मजदूर है। घर में उसके अलावा उसके माता-पिता भी मौजूद थे।

मामले में थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज पुलिस घटना के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।