
मुंबई, 17 मई । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि कश्मीर कल भी हमारा था, आज भी है और कल भी हमारा ही रहेगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन देश पर कोई संकट आएगा तो हम हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े रहेंगे। उद्धव ने कहा कि हम देश के खिलाफ नहीं बल्कि सरकार के खिलाफ हैं।
शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शनिवार को शिवसेना भवन में विधायकों, सांसदों और जिला प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक दिन देश में भाजपा का शासन नहीं रहेगा लेकिन कश्मीर हमेशा भारत का रहेगा। उद्धव ठाकरे कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ का अध्ययन चल रहा है लेकिन चुनाव पारदर्शी तरीके से होने चाहिए। एक राष्ट्र एक चुनाव करना ठीक है लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होना चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा जहाज़ डूबने वाला नहीं है। सत्ता आती है और जाती है। हम सत्ता में आने पर अभिभूत नहीं होना चाहते और हम सत्ता खोने पर दुखी भी नहीं होना चाहते। शक्ति पुन: प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयास की आवश्यकता होती है। जिनको हमने इतना कुछ दिया, वे पार्टी छोड़ रहे हैं। अगर वे पार्टी छोड़ भी देते हैं तो इससे हमारी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जो छोड़ना चाहता है उसे छोड़ दो। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मजदूर हमारे साथ हैं। उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को आम आदमी के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।