बेरूत, 20 अक्टूबर। लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली गोलाबारी की चपेट में आने से एक पत्रकार की मौत हो गई और अन्य एक घायल हो गया। लेबनानी सेना ने यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा, “गुरुवार को इजरायली सेना ने सात पत्रकारों के एक समूह पर मशीन गन से गोलीबारी की, जो हुला  गांव के पास न्यूज कवर कर रहे थे। हमले में एक पत्रकार की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।” सेना ने कहा कि उसकी गश्‍ती इकाई ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल की शांति सेना के समन्वय से घायल पत्रकारों और मृतक को अस्पताल पहुंचाया है और बाकी पत्रकारों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

लेबनान-इजरायल सीमा पर दोनों तरफ से एक सप्ताह से ज्यादा समय से गोलाबारी जारी है। हमास की ओर से सात अक्टूबर को इजरायल पर बड़े पैमाने पर सैंकड़ों रॉकेट दागने के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा की थी। इस युद्ध में अभी तक दोनों पक्षों के हजारों नागरिकों की जान जा चुकी है और अनगिनत घायल हो गए हैं।