रांची,22 जुलाई। मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा एवं गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण माह 2025 के वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार 22 जुलाई को झरिया बालिका विद्या मंदिर में विद्यार्थियों के मध्य 800 पौधौ का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष  जया अग्रवाल द्वारा बच्चों को संदेश देते हुए किया गया कि जिस तरह मां हमे जीवन देती है, उसी तरह एक पेड़ धरती को साँस देता है- चलो एक पेड़ माँ के नाम लगाएं ।

कार्यक्रम झरिया सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल-4 के नरेश केजरीवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री राजीव सांवतिया, बालिका विद्या मंदिर के सभी पदाधिकारी , गणेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल एवं अन्य सदस्य व विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न हुआ।

शाखा सदस्य अध्यक्ष जया अग्रवाल, सचिव निशा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, अनु अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल का पूर्ण सहयोग मिला