indigo

नई दिल्‍ली, 06 सितंबर । संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार देर रात केरल के कोच्चि स्थित कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। विमान में सवार सभी 180 यात्री सुर‍क्षित हैं, जिन्‍हें दूसरे विमान से अबू धाबी ले जाया गया।

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि अबू धाबी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान संख्या 6ई-1403 (सीओके-एयूएच) को देर रात तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि वापस लौटना पड़ा। खराबी का पता चलने से पहले दो घंटे से ज़्यादा समय से उड़ान भर रहा ये विमान 180 से ज्‍यादा यात्रियों और छह क्रू सदस्यों को लेकर जा रहा था।

एयरलाइंस के प्रवक्‍ता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे रवाना हुआ ये विमान दो घंटे से ज्‍यादा समय तक हवा में रहने के बाद कोच्चि एयरपोर्ट पर वापस लौट आया। इसके बाद वैकल्पिक विमान सुबह 3.33 बजे हवाई अड्डे से रवाना हुआ, जिससे यात्रियों को अबू धाबी ले जाया गया। इस विमान में 180 से अधिक यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि 6 सितंबर को कोच्चि से अबू धाबी जा रही इंडिगो की उड़ान संख्‍या-6ई 1403 में एक तकनीकी समस्या का पता चला। एहतियातन पायलटों ने विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया और विमान कोचीन एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया। हालांकि, विमान का संचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक रखरखाव जांच चल रही है, लेकिन यात्रियों की यात्रा पूरी करने के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई।