काठमांडू, 29 जून। नेपाल के हाई-प्रोफाइल नकली भूटानी शरणार्थी मामले के प्रमुख अभियुक्त को भारत में गिरफ्तार कर नेपाल को सौंपा गया है।

नकली भूटानी शरणार्थी मामले में एक हाई-प्रोफाइल आरोपित बेचन झा को बीती रात भारत की बिहार पुलिस ने नेपाल के केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के हवाले किया है। सीआईबी के प्रवक्ता हवीन्द्र बोगटी ने बताया कि हमारे अनुरोध पर बिहार पुलिस ने रक्सौल-बीरगंज सीमा पर बेचन झा का हस्तांतरण किया है। बेचन झा पर नकली भूटानी शरणार्थी को अमेरिका भेजने के मामले में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है। उसकी निकटता नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा परिवार से है।

भूटानी शरणार्थी मामले में पिछले चौबीस घंटे में यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है। कल ही इस मामले में सीआईबी ने पूर्व गृहमंत्री रामबहादुर थापा के बेटे प्रतीक थापा को गिरफ्तार किया था। दोनों ही आरोपित को रविवार को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड ली जाएगी।