पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई । पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनएच-18 किनारे ओम रेसीडेंसी के पास स्थित एक गुमटी पर छापा मारकर दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने शंकर प्रसाद करण नामक दुकानदार को मौके से पकड़ा। तलाशी के दौरान गुमटी से लगभग 31 विदेशी शराब सहित अन्य देशी शराब की बोतलें बरामद की गईं। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है और इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।