पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि फुल पंजाब ट्रक से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार दोपहर फुलबाड़ी के छौवाभिट्टा इलाके में फुलबाड़ी कैनाल रोड पर निगरानी बढ़ा दिया। इसी दौरान तमिलनाडु नंबर ट्रक का एक फुल पंजाब कैनाल रोड से गुजरते समय पुलिस ने उसे रोक लिया। ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आ गई। तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन से करीब दो क्विंटल गांजा बरामद हुआ।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गांजा कूचबिहार से कोलकाता ले जाया जा रहा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसीपी रॉबिन थापा पहुंचे और उनकी मौजूदगी में सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गई। तस्करी में इस्तेमाल किए गए ट्रक को एनजेपी थाने ले जाया गया है। गिरफ्तार आरोपित को गुरुवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा