
जम्मू, 01 सितंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में हुई भारी बारिश, अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और भू-कटाव से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर जम्मू में हैं। 31 अगस्त से शुरू हुए अपने दो दिवसीय दौरे के तहत गृह मंत्री आज सुबह सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान और चल रहे राहत कार्यों का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
सुबह लगभग 10ः45 बजे गृह मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण शुरू करेंगे, जिसमें श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के आधार शिविर कटरा और किश्तवाड़ शामिल हैं जहां बादल फटने और भूस्खलन से जान-माल और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है। इन आपदाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने जान गवाई है जिनमें मचैल माता और वैष्णो देवी यात्रा के कई तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
हवाई सर्वेक्षण के बाद गृह मंत्री शाह राजभवन में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रभावित जिलों में राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों की गति बढ़ाने और प्रतिक्रिया प्रयासों के मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी गृह मंत्री को चल रहे अभियानों की स्थिति से अवगत कराएंगे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, शीर्ष नौकरशाह और आपदा प्रबंधन अधिकारी नुकसान के आकलन, बुनियादी ढांचे के नुकसान और लागू किए जा रहे राहत उपायों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम पूरे दौरे में शाह के साथ है।
शाह प्रभावित क्षेत्रों में राहत, पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। गृह मंत्री प्रभावित समुदायों की सहायता के लिए संपर्क बहाल करने, पुनर्वास प्रयासों और अन्य मामलों से संबंधित निर्णयों की घोषणा कर सकते हैं।——————-