कोलकाता ,5 जुलाई ।

बंगाल में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण, पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा और मानसूनी प्रवाह की तिकड़ी के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है। विशेषकर दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आगामी सोमवार तक लगातार बारिश होने की संभावना है।

शनिवार उल्टारथ के दिन अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हुगली, नदिया और पूर्व बर्दवान जिलों के लिए शनिवार और रविवार को अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

अलीपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दोहरी ट्रफ रेखा और चक्रवातीय दबाव के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर अत्यधिक वर्षा भी हो सकती है। कोलकाता में भी गरज-चमक के साथ बिखरी हुई वर्षा की संभावना बनी हुई है। पूरे राज्य में सक्रिय मानसूनी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।

उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भी सप्ताह के अन्त तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, साथ ही बिजली कड़कने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। शनिवार और रविवार को यहां बारिश थोड़ी कम रहेगी, लेकिन सोमवार से मालदा सहित निचले जिलों में वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है। हालांकि गुरुवार के बाद उत्तर बंगाल में बारिश की रफ्तार घटने के आसार हैं।

कोलकाता में आज आसमान मुख्यतः बादलों से ढका रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। सोमवार से शहर में बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है।

शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 26.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6°C कम है। वायुमंडल में आर्द्रता का स्तर 89% से 95% के बीच बना रहा। अगले 24 घंटे में तापमान 26 से 30°C के बीच रहने की संभावना है।

राज्य के विभिन्न जिलों में विशेषकर दक्षिण बंगाल में सप्ताहांत के दौरान भारी बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। निचले इलाकों में जलजमाव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।