
40 को मिलेंगे चश्मे, 70 के होंगे नपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 16 नवंबर। गंगा मिशन की ओर से रविवार को हुगली जिले के बालागढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में मरीजों को नेत्र जांच, सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर,ईसीजी, ब्लड शुगर कई जांच व उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। मरीजों को दवाएं निशुल्क वितरित की गई।
नेत्र परीक्षण के दौरान 70 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई, इन्हें चश्मे निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया, जिनके ऑपरेशन आगामी 30 नवंबर को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे।
गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद रॉय गोययनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. राजीव सिंह, डॉ. एम. के. रॉय, सोमा बसाक, सुपर्णा बसाक, अंजलि यादव का योगदान सराहनीय रहा।
गोसाईडांगा नेताजी सुभाष संघ के अध्यक्ष गोविन्द घोष, उपाध्यक्ष, विश्वनाथ घोष, सचिव आशीष एवं आनंद बसाक ने शिविर का अवलोकन किया । सभी पदाधिकारियों ने शिविर के आयोजन के लिए गंगामिशन की सराहना की और प्रह्लाद रॉय गोयनका का आभार जताया।
इस अवसर पर गंगा मिशन के नेशनल सेक्रेटरी प्रह्लाद रॉय गोयनका एवं संदीप बजाज भी मौजूद रहे। प्रह्लाद रॉय गोयनका ने आश्वासन दिया कि गंगामिशन भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा।







