विजयादशमी उत्सव

पूर्वी सिंहभूम, 28 सितंबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को मानगो और एमई स्कूल रोड स्थित राजस्थान शिव मंदिर परिसर से विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन का आयोजन किया गया। पूर्ण गणवेश में सजे स्वयंसेवकों ने नगर भ्रमण करते हुए समाज में राष्ट्रभाव, अनुशासन और एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण और शस्त्र पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात हुए बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक गोपाल ने पंच परिवर्तन” का आह्वान करते हुए कहा कि नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और आत्मगौरव का बोध समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन केवल संगठन के भीतर नहीं, बल्कि पूरे समाज के जागरण का प्रतीक है। इसी के माध्यम से एक संगठित, जागरूक और संवेदनशील राष्ट्र का निर्माण संभव होगा।

प्रांत प्रचारक ने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ना है ताकि राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया में हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभा सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सम्मान और पारिवारिक मूल्यों के संवर्धन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित थे। इसके अलावा विभाग संचालक इंद्र अग्रवाल, महानगर कार्यवाह रविन्द्र नारायण, नगर संघचालक अवध किशोर बरनवाल, राजकुमार बरनवाल, महेश साहू, धीरज सावा, सुमित गोयल, संतोष साहू, गौरव खंडेलवाल और वायु सिंगोदिया सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के तहत मानगो नगर के स्वयंसेवकों ने रविवार सुबह डिमना रोड से भव्य पथ संचलन निकाला। इसमें सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश और अनुशासन के साथ शामिल हुए। संचलन का समापन स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना मैदान में हुआ, जहां प्रार्थना और एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एकत्रीकरण स्थल पर ऐसे स्वयंसेवक भी शामिल हुए जो पूर्ण गणवेश में नहीं थे या शुभ्र वस्त्रों में आए थे। इनके लिए अलग पंक्ति बनाकर उन्हें शामिल किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और संघ के अनुशासन, संगठन शक्ति और समाजसेवा की भावना की सराहना की।

कार्यक्रम के समापन पर यह सूचना दी गई कि आगामी दशहरा के दिन संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहर की सभी बस्तियों में विकेन्द्रित रूप से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि संघ के शताब्दी वर्ष का उत्सव जन-जन तक पहुंचे।