हुगली, 03 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएए को लेकर कहा है कि कहा ””1945 से पश्चिम बंगाल के दो करोड़ बंगाली हिंदुओं का संघर्ष फरवरी में सफल होने जा रहा है। इसलिए ममता बनर्जी भयभीत हो गई हैं।’
शुक्रवार शाम हुगली जिले के चुंचूड़ा में शुभेंदु ने शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी इसलिए भयभीत हो गई हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा को 35 सीटें मिलेंगी और तृणमूल कांग्रेस साफ हो जाएगी, और इसके बाद राज्य में भाजपा की सरकार आ जाएगी।
शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा, मेरे पास पास खबर है, सीएए पोर्टल लॉन्च होने वाला है। कानून पहले ही पारित हो चुका है। नियम बना हुआ है। गृह मंत्रालय इसे फरवरी में लागू करने जा रहा है।””
इसके बाद शुभेंदु ने कहा ”धार्मिक कारणों से प्रताड़ित होकर बांग्लादेश से भागे बंगाली हिंदुओं को एक साथ नागरिकता देना नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता है। अमित शाह का बनाया कानून लागू होने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री और बनगांव से भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने रविवार को काकद्वीप में एक बैठक में दावा किया था, ””मैं गारंटी देता हूं, सीएए सात दिनों के भीतर लागू किया जाएगा.”” इसके बाद राज्य के मंत्री शशि पांजा ने पलटवार करते हुए कहा था, ””मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएए की कोई जरूरत नहीं है। सीएए बंगाल में प्रभावी नहीं होगा।”