20 के होंगे निशुल्‍क ऑपरेशन

ओंकार समाचार

कोलकाता, 20 मार्च। गंगा मिशन की ओर से कोलकाता के बिडेन स्‍ट्रीट रेडलाइट एरिया में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 370 मरीजों का उपचार किया गया।

शिविर में आए सभी मरीजों की आंखों की जांच की गई, उनकी ब्‍लड शुगर, ब्‍लड प्रेशर, ईसीजी आदि जांचें भी निशुल्‍क की गई। सभी मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क प्रदान की गई।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि कुल 370 मरीजों में से 190 मरीज नेत्र रोगी निकले। इनमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लायक पाया गया। इनके ऑपरेशन 30 मार्च को कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ अस्‍पताल में निशुल्‍क किए जाएंगे।

सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में  डॉ. सौरव सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, : डॉ. टी. के त्रिपाठी और सोमा बसाक ने सराहनीय योगदान दिया ।

शिविर में डाक्‍टर शशि पांजा मुख्‍य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के आयोजन को मानव सेवा का बेहतरीन जरिया बताया। उन्‍होंने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका का आभार जताया।

धूलीपाड़ा साधारण संघ के सचिव अनिल दास,   कुमार टोली के अध्‍यक्ष गौतम घोषाल और केदार दास भी शिविर में मौजूद रहे। इन सभी ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए प्रह्लाद राय गोयनका का आभार जताया।