
हुगली, 21 दिसंबर। गंगा मिशन के तत्वावधान में शनिवार को हुगली जिले के चिनसुरा आरोग्य केंद्र में मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान कुल 180 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 80 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जबकि 100 मरीजों की सामान्य चिकित्सकीय जांच की गई। आंखों की जांच कराने वाले मरीजों में से 45 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए, वहीं 15 मरीजों को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल (MRSH) में 28 दिसंबर को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी निःशुल्क की गई। इसके साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया तथा आंखों के मरीजों को आई ड्रॉप्स भी उपलब्ध कराए गए। गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रहलाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित
इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से नेत्र चिकित्सक, जनरल फिजिशियन डॉ. प्रशांत पाल, डॉ. सादिया खान, नर्स समान आलम सहित चिकित्सा स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं।
मेगा हेल्थ चेकअप कैंप के प्रतिनिधि के रूप में सरदार ज्योति सिंह उपस्थित रहे।
गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका एवं एमआरएसएच अस्पताल के जनरल सेक्रेटरी को शिविर के सफल आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।





