IndiGo flight disruptions

Bengaluru: IndiGo aircrafts stationed at Kempegowda International Airport amid the airline's flight disruptions, in Bengaluru, Friday, Dec. 5, 2025. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI12_05_2025_000417B)

श्रीनगर, 11 दिसंबर । ऑपरेशनल कारणों से गुरुवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम से कम पांच उड़ानें रद्द कर दी गईं है।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार आज दिन के लिए तय इंडिगो की चार उड़ाने रद्द कर दी गईं। इनमें अमृतसर के लिए फ्लाइट 6ई 6165 (09ः45 बजे), दिल्ली के लिए 6ई 6761 (17ः35 बजे), कोलकाता के लिए 6ई 6962 (18ः45 बजे) और दिल्ली के लिए 6ई 2449 (20ः40 बजे) शामिल हैं।स्पाइसजेट की भी एक उड़ान रद्द की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के लिए 12ः55 बजे की फ़्लाइट एसजी 664 ऑपरेट नहीं हुई। रद्द की गई उड़ानों में बुक किए गए यात्रियों को रीबुकिंग और आगे की मदद के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करने की सलाह दी गई है।——-