पलामू, 16 अक्टूबर। एक वर्ष पहले लगे बीएसएनएल मोबाइल टावर में मंगलवार रात आग लग गयी। पूरा मामला गुरूवार को सामने आया। आग से टावर का केबल जलकर नष्ट हो गया।
आग शॉर्ट सर्किट से लगी या लगा दी गयी, इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। यह घटना जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादलकुरमी गांव के परहिया टोला में हुई।
पुलिस और बीएसएनएल के कर्मी यह पता लगाने में जुटे हैं कि घटना कैसे हुई। हालांकि पुलिस का मानना है कि लगने के बाद से मोबाइल टावर हाथी का दांत साबित हो रहा था। इस कारण ग्रामीणों ने टावर में आग लगा दी।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों का प्रतिरोध सप्ताह भी 8 से 15 अक्टूबर तक चलाया गया। ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि यह नक्सलियों की करतूत हो सकती है, लेकिन पुलिस जांच में ऐसा कोई प्रमाण सामने नहीं आया। लेकिन इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
एक वर्ष पहले मोबाइल नेटवर्क बेहतर करने के लिए बीएसएनएल की ओर से परहिया टोला में टावर लगाया गया था, लेकिन चालू नहीं हो सका। नेटवर्क खराब रहने के कारण ग्रामीण परेशान रहते हैं। जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि खराब मोबाइल नेटवर्क के कारण कुछ ग्रामीणों ने गुस्से में टावर में आग लगाकर क्षति पहुंचाने की कोशिश की है।
थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने गुरूवार को बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की गयी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना को नक्सलियों की ओर से अंजाम दिए जाने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, केवल टावर की केबल जली है। बीएसएनएल के कर्मचारियों ने अबतक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।
