U.S. President Joe Biden delivers remarks at the White House in Washington, U.S. August 3, 2021. REUTERS/Jonathan Ernst

वाशिंगटन, 29 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में सुख-समृद्धि-सम्पन्नता के प्रतीक और खुशियों के त्योहार दीपोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह के आखिर में सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। लोग हैप्पी दिवाली कहते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए। इस अवसर पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जमकर तारीफ की।

द व्हाइट हाउस के एक्स हैंडल पर जारी एक वीडियो में कार्यक्रम का आगाज हैप्पी दिवाली के साथ हुआ। इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ”मेरी पत्नी जिल बाइडेन यहां आना चाहती थीं, लेकिन वह विस्कॉन्सिन जा रही हैं। और कमला हैरिस भी यात्रा कर रही हैं। आप जानते हैं कि मैंने कई कारणों से कमला को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी चुना है। वह स्मार्ट और मजबूत हैं। उन पर भरोसा किया जा सकता है। उनके पास ट्रंप की तुलना में अधिक अनुभव है।”

अमेरिका में दिवाली का जश्न करीब 10 दिन से मनाया जा रहा है। मैनहट्टन के मध्य स्थित टाइम्स स्क्वायर से लेकर पेंसिल्वेनिया तक भारतीय-अमेरिकी समुदाय दिवाली के जश्न में डूबे हुए हैं। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की कुछ दिन पहले की एक्स पोस्ट के अनुसार, भारतीय अमेरिकी समुदाय और अमेरिकी मित्र दिवाली मनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर में एकत्रित हुए। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनय प्रधान भी टाइम्स स्क्वायर पहुंचे और सभी को बधाई दी। सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर, न्यूयॉर्क शहर मेयर एरिक एडम्स आदि शामिल हुए। उप महावाणिज्यदूत वरुण जेफ, भारतीय प्रवासी और एशियाई अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के साथ अपर डार्बी, पेंसिल्वेनिया में खालसा एशियन अमेरिकन एसोसिएशन के दिवाली समारोह में शामिल हुए।