रांची, 13 अगस्त।  झारखंड के विभिन्न जिलों में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। बुधवार को राज्यभर में मुख्य समारोह स्थलों पर फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किए गए, जिसमें परेड, सुरक्षा प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का रियल टाइम अभ्यास किया गया। उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

 रांची
राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी चंदन सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुआ। रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाली सभी गतिविधियों का सटीक अनुकरण किया गया।

15 अगस्त को राज्यपाल संतोष गंगवार यहां ध्वजारोहण करेंगे। परेड में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, झारखंड जगुआर, जैप, रांची पुलिस, बिहार पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और बैंड पार्टियों सहित कई टुकड़ियां शामिल रहेंगी। परेड का समादेशन एएसपी श्रुति और द्वितीय समादेशन डीएसपी दुसरुवान सिंह करेंगे।

एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि समारोह में आने वाले सभी आगंतुकों की सघन जांच करें और कोई भी अवांछित व्यक्ति किसी आपत्तिजनक सामग्री के साथ समारोह स्थल में प्रवेश न करें इसका विशेष ध्यान रखें।

लोहरदगा
बीएस कॉलेज स्टेडियम मैदान में उपायुक्त डॉ. ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी ने फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। परेड में जिला आरक्षी बल, महिला पुलिस बटालियन, एनसीसी, स्काउट-गाइड और स्कूल के छात्र शामिल हुए। स्कूली बच्चों ने ड्रिल और कराटे का प्रदर्शन भी किया।

पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा)


पुलिस केंद्र, चाईबासा में उपायुक्त चंदन कुमार और एसपी राकेश रंजन ने परेड निरीक्षण किया। 15 अगस्त को मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

रिहर्सल में सीआरपीएफ, जिला सशस्त्र पुलिस, सहायक पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी, स्काउट-गाइड और स्कूल बैंड की 10 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

14 अगस्त को “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।

पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)


गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने तैयारियों की समीक्षा की।

परेड में जैप-6, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड और स्कूल बैंड की टुकड़ियों ने प्रदर्शन किया।

सुरक्षा, यातायात और मंच संचालन की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

पलामू


पुलिस लाइन स्टेडियम में डीसी समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से रिहर्सल का निरीक्षण किया। परेड के बाद एएसपी राकेश सिंह ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। 15 अगस्त को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ध्वजारोहण करेंगे।

राज्य के सभी जिलों में रिहर्सल के दौरान परेड की सलामी, ध्वजारोहण अभ्यास, मंच संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। प्रशासन ने आम जनता से स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।