अनुसूचित जाति जन जाति प्रदर्शन

पूर्वी सिंहभूम, 12 सितंबर। जमशेदपुर अनुसूचित जनजाति समन्वय समिति ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग साकची आमबगान मैदान से जुलूस की शक्ल में निकलकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि अंचल कार्यालय से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इसके कारण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं और नौकरियों में भी यह सबसे बड़ी बाधा बन गया है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब झारखंड, बिहार का हिस्सा था, उस समय जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती थी। लेकिन अब व्यवस्था पूरी तरह ठप है। इससे अनुसूचित जनजाति के हजारों परिवार प्रभावित हो रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान समिति ने  राज्य के मुख्यमंत्री और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के नाम  मांग पत्र जिला उपायुक्त को  सौंपा। मांग पत्र में स्पष्ट कहा गया कि जल्द से जल्द प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि समाज के लोग शिक्षा, नौकरी और योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

समिति ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में और भी बड़ा व उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्र-छात्राएं और समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।