जेरूसलम,9 अक्टूबर। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष के दूसरे दिन हमास के हमले में मरने वाले इजरायलियों की संख्या बढ़कर 700 हो गई है। इसके अलावा गाजा पट्टी में सैकड़ों अन्य लोगों के मारे जाने की खबर है। यह जानकारी इजरायली मीडिया ने रविवार रात को दी।
सरकारी अधिकारियों के हवाले से इजरायल के सरकारी कान टीवी ने जानकारी दी कि हमास के संयुक्त हमले में कम से कम 700 लोग मारे गए, इस्लामी समूह के आतंकवादियों ने सुरक्षा बाड़ तोड़ दी और आसपास के समुदायों पर हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए , दर्जनों नागरिकों और सैनिकों को बंदी बना लिया गया। इसके साथ ही गाजा के आतंकवादियों ने दक्षिणी और मध्य इजराइल पर लगभग 3,000 रॉकेट दागे।
रविवार रात, इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल के अस्पतालों में घायलों की संख्या पर अपडेट जारी किया जिसमें कहा गया कि कम से कम 2,243 घायल हो गए, जिनमें 22 की हालत गंभीर है।
इजरायली सेना को दक्षिणी इजरायल में अभी तक पूर्ण नियंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है और हमास के आतंकवादी गाजा के पास कई समुदायों में इजरायली सैनिकों के साथ गोलीबारी कर रहे हैं। आईडीएफ होम फ्रंट कमांड ने दक्षिण में लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा है।
इस बीच, गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि गाजा में, इजरायल के हवाई हमलों में कम से कम 370 फिलिस्तीनी मारे गए और 2,200 अन्य घायल हो गए।