सिलीगुड़ी,17 मई  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को सिलीगुड़ी आ रही हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री दौरे के पहले दिन यानी सोमवार को दीनबंधु मंच पर उद्योगपतियों के साथ एक बैठक करेंगी। शनिवार को मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दार्जिलिंग जिले के डीएम प्रीति गोयल, सिलीगुड़ी के एसडीओ और अन्य अधिकारी दीनबंधु मंच पर पहुंचे। इस दौरान डीएम ने सुरक्षा उपायों के अलावा इस बैठक के अन्य मुद्दों पर भी अधिकारियों से बात की। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरेंगी और वहां से सड़क के रास्ते सीधा दीनबंधु मंच पहुंचेंगी। जहां उद्योगपतियों के साथ एक बैठक करेंगी। इसके बाद मंगलवार को फूलबाड़ी के वीडियोकॉन मैदान में सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। इसी दिन मुख्यमंत्री उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक कर सकती है। वहीं, दौरे के अंतिम दिन बुधवार को कावाखाली स्थित शिल्पी हाट का निरीक्षण करते हुए कोलकाता के लिए रवाना हो जाएगी।