
नई दिल्ली, 23 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और शक्तिकांत दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी।
सीसीएस भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा और सुरक्षा से संबंधित विदेश नीति सहित सामरिक मामलों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और अन्य आमंत्रित व्यक्ति या अधिकारी जैसे, एनएसए, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ प्रासंगिक होने पर इस बैठक में भाग लेते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह ही सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे हैं। उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई है।