CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 75

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 75

रांची, 12 नवम्बर।  झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 200 पैकेट ब्राउन शुगर, 50 ग्राम की अलग पुड़िया, तीन मोबाइल फोन और 14,150 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चेटर मैदान क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी दल गठित किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीनों आरोपी बादल साहू, विकास कुमार बैठा और सुनील प्रजापति भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया।

जांच में पता चला कि बादल साहू गुमला के केदानी बगान, विकास कुमार बैठा लक्ष्मण नगर और सुनील प्रजापति लोहरदगा के भंडरा क्षेत्र का निवासी है। तलाशी में बादल साहू के पास से पीले बैग में 200 पैकेट ब्राउन शुगर, नीले कपड़े में 50 ग्राम अलग पैक, दो मोबाइल और 14,150 रुपये नकद मिले। विकास कुमार के पास से भी ब्राउन शुगर के छोटे पैकेट और मोबाइल बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह ब्राउन शुगर गढ़वा जिले के तिलदाग भीड़ निवासी अंकित कुमार से खरीदी गई थी और वे इसे गुमला के विभिन्न इलाकों में बेचने वाले थे। पुलिस के अनुसार, बादल साहू और विकास कुमार पहले भी जेल जा चुके हैं।

इस कार्रवाई में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, बानो थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार करमाली, पुअनि अमर शुक्ला, सअनि सुनील कुमार और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी। पुलिस ने सभी बरामद सामग्रियों को जब्त कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। यह कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।