
कोलकाता, 22 नवंबर ।
कोलकाता में कस्बा थाना अंतर्गत राजडांगा इलाके स्थित एक होटल के कमरे से शनिवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने होटल परिसर को घेर लिया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वाड की टीम होटल में पहुंचकर कमरे की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात तीन युवक होटल में ठहरे थे। देर रात दो युवक होटल से बाहर चले गए, जबकि तीसरा व्यक्ति कमरे में ही रहा। शनिवार दोपहर होटल कर्मियों ने कमरे से दुर्गंध आने पर दरवाज़ा खोलकर देखा तो युवक मृत पाया गया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृत युवक किसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, लेकिन यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह कार्ड मृतक का ही है या नहीं। पुलिस आधार कार्ड की सत्यता और मृतक की पहचान की जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस फिलहाल इसे संदिग्ध मौत मानकर सभी पहलुओं से जांच कर रही है।





