
सेना का आभार व्यक्त करने के लिए 13 मई से 23 मई तक आयोजित की जाएगीं तिरंगा यात्रा
नई दिल्ली, 12 मई । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश भर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना का आभार जताने के साथ साथ ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। तिरंगा यात्रा 13 मई से 23 मई तक आयोजित की जाएगी। भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ, सांसद संबित पात्रा जैसे वरिष्ठ नेता इस अभियान का समन्वय करेंगे, जबकि पार्टी के शीर्ष नेता और मंत्री देश भर में रैलियों का नेतृत्व करेंगे।
भाजपा के नेताओं के मुताबिक तिरंगा यात्रा के जरिए पार्टी देशभक्ति का संदेश देगी। तिरंगा यात्रा एक देशभक्ति पूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य देश भर में हमारे सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाना है। अभियान के तहत संदेश दिया जाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। 13 और 14 मई को यह यात्रा राज्यों की राजधानी में आयोजित की जाएगी। 15 मई को लोकप्रिय स्थानों पर तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी। 16-17 मई को जिलों में, 19 से 23 मई तक सभी मंडल और विधानसभाओ में यात्राएं आयोजित की जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक इस संंबंध में सोमवार को पार्टी के मुख्यालय पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में तिरंगा यात्रा की रूप रेखा तैयार की गई।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ता गया। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और खूंखार दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमले की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन नाकाम रहे। भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब किसी भी हाल में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। यह नया दौर है और अब यही आम बात है।