कोलकाता , 2 अगस्त। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बांग्लादेशी नागरिक ने एयरपोर्ट के इंटरनेशनल लाउंज की कांच तोड़कर भागने की कोशिश की। युवक की पहचान मोहम्मद अशरफुल (उम्र 25) के रूप में हुई है, जो सिंगापुर में कार्यरत है और इंडिगो की फ्लाइट से सिंगापुर से कोलकाता पहुंचा था। उसकी अगली फ्लाइट ढाका के लिए थी।

उपस्थित लोगों के अनुसार , वह लाउंज में बैठा था, तभी अचानक उसने कांच को तोड़कर बाहर भागने का प्रयास किया। मौके पर तैनात सीआईएसफ जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद उसे बिधाननगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पूछताछ के दौरान युवक अजीबोगरीब बातें कर रहा था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं वह किसी प्रकार की तस्करी या आपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं था।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।