– वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 12 अगस्त । ऑस्ट्रेलिया के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट ने अपनी भारत यात्रा के दौरान के दूसरे दिन मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से मुलाकात की। भारत के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से अवगत कराया गया।

ऑस्ट्रेलियाई सेना के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट ने अपनी भारत यात्रा के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की। इस बातचीत से चल रहे रक्षा सहयोग की समीक्षा करने और संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्धि के क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसरों पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिला। सैन्य नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हित के सुरक्षा मामलों पर चर्चा की, साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के अवसरों की पहचान की।

ऑस्ट्रेलियाई सेना के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की। चर्चा में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने, सैन्य संबंधों को गहरा करने और क्षेत्रीय स्थिरता एवं वैश्विक शांति के लिए साझा प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट ने वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ उच्च-स्तरीय चर्चा भी की, जिसमें उन्हें ऑपरेशन सिंदूर और भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य से अवगत कराया गया। उन्होंने भारतीय सेना और ऑस्ट्रेलियाई सेना के बीच चिरस्थायी मित्रता को दर्शाते हुए नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में एक पौधरोपण भी किया।

लेफ्टिनेंट जनरल स्टुअर्ट और जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बीच हुई मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सेना के रेजिमेंटल सार्जेंट मेजर वारंट ऑफिसर किम फेलमिंघम ने भारतीय सेना के सूबेदार मेजर गोपा कुमार एस. के साथ बातचीत की। उन्होंने जूनियर लीडर्स की भूमिका, सैनिकों के सामने आने वाली चुनौतियों और दोनों सेनाओं में अपनाए जा रहे विभिन्न शमन उपायों पर चर्चा की। ऑस्ट्रेलियाई सेनाध्यक्ष को भारतीय सेना ने हाल ही में की जा रही पहलों के बारे में जानकारी दी, जिसमें अत्याधुनिक ‘थल सेना भवन’ का निर्माण भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट ने वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने उपयोगी चर्चा की और रक्षा सहयोग को मजबूत करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के मास्टर वारंट ऑफिसर प्रदीप कुमार यादव और ऑस्ट्रेलियाई सेना के रेजिमेंटल सार्जेंट मेजर वारंट ऑफिसर किम फेलमिंघम ने भी बातचीत की, जिससे दोनों सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंधों पर जोर दिया गया।