मुंबई, 30 मई। पुणे हिट एंड रन मामले में ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ करने वाले ससून अस्पताल के दोनों डॉक्टरों समेत चपरासी की पुलिस कस्टडी गुरुवार को सेशन कोर्ट ने 5 जून तक बढ़ाने का आदेश दिया है। इस मामले में पुलिस ससून अस्पताल की नर्सों से भी पूछताछ कर रही है।
पुणे के कल्याणीनगर इलाके में 19 मई को सड़क दुर्घटना के नाबालिग आरोपित का ब्लड सैंपल बदलने के ऐवज में तीन लाख रुपये लेने के आरोप में पुलिस ने ससून अस्पताल के डॉ. अजय टावरे, डॉ. श्रीहरि हलनोर और चपरासी अतुल घाटकांबले को गिरफ्तार किया है। इन तीनों की आज पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी, इसी वजह पुणे पुलिस ने तीनों को आज कोर्ट में पेश किया।
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अस्पताल के नर्सों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपितों से इस मामले में और भी छानबीन करनी है, इसलिए आरोपितों की पुलिस कस्टडी जरूरी है। इसके बाद कोर्ट ने आरोपितों की पुलिस कस्टडी 6 दिन बढ़ाकर 5 जून तक कर दी है।