
रांची, 17 नवंबर। अग्रसेन हितकारिणी सभा, रांची ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती और बाल दिवस के अवसर पर राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय रातू प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को सेवा कार्य का आयोजन किया। इस अवसर पर सभा के सदस्यों ने विद्यालय के 108 बच्चों के बीच उनी कपडे का वितरण किया गया। इसमें ऊनी स्वेटर, टोपी और बिस्कुट के पैकेट शामिल है।
इस दौरान बच्चों ने कविताएं सुनाईं, जबकि वरिष्ठ सदस्य रूपा अग्रवाल ने उन्हें हाव-भाव और अभिव्यक्ति के साथ कविता पढ़ने की कला सिखाई। बच्चों ने बताया कि उन्हें विद्यालय में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चे हैं। जिन्हें चार शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षित किए जाते हैं।
सभा के अध्यक्ष ओपी लाल ने कहा कि अग्रसेन हितकारिणी सभा हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के बीच सेवा के कार्य करती है। बच्चों की खुशी ही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे ताकि बच्चों को प्रोत्साहन और सहयोग मिलता रहे। सभा के सदस्यों ने विद्यालय के अनुशासन और पढ़ाई के माहौल की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही। सभी सदस्यों ने बच्चों और शिक्षिकाओं से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष ओपी लाल, सचिव मनीषा रानी, पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य श्याम किशोर प्रसाद, काशी प्रसाद, रूपा अग्रवाल, अरुण कुमार, राम पूजन सिंह और अशोक कुमार अग्रवाल मौजूद थे।






