________ 3

गोड्डा, 22 सितंबर । जिले के महागामा थाना क्षेत्र के एकचारी–महागामा मुख्य मार्ग पर शीतल ग्राम के समीप सोमवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में ऊर्जानगर निवासी जोगेंद्र यादव (58)(ड्रेसर, राजमहल परियोजना अस्पताल)  एवं दो महिलाओं की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा को लेकर कहलगांव से गंगा स्नान कर लौट रहे जोगेंद्र यादव परिजनों के साथ टियागो कार से घर आ रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग पुल के नीचे जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग उसमें फंस गए।

घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो और हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

जोगेंद्र यादव की असामयिक मौत से राजमहल परियोजना अस्पताल में सहकर्मी और परिजनों में शोक की लहर है। वे अस्पताल में ड्रेसर पद पर कार्यरत थे तथा महागामा गंगासागर मोड़ पर कृष्णा मिष्ठान भंडार नामक दुकान का संचालन भी करते थे।