कोलकाता, 17 मई ।शनिवार दोपहर को बेकबागान क्षेत्र में स्थित आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। खबर मिलते ही कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

घटना 224, आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड स्थित इमारत में हुई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और ए.जे.सी. बोस फ्लाईओवर से पानी की बौछारों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई।

दमकल कर्मियों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि आसपास के ऑफिसों की खिड़कियां खोलकर वहां से भी पानी फेंकने की कोशिश की जा रही है। वहीं, इमारत के अंदर भी प्रवेश कर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इमारत की निचली मंजिलों से लोगों को हटाया जा रहा है और अतिरिक्त दमकल इंजनों को मौके पर बुलाया गया है।

अग्निकांड की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। दमकल विभाग और नगर निगम के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।