
जलपाईगुड़ी, 21 दिसंबर । जलपाईगुड़ी–हल्दीबाड़ी राज्य सड़क पर सरदारपाड़ा इलाके में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में है। एक महिला परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति और चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान माधबी बर्मन सरकार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि माधबी अपने पति की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने परीक्षा केंद्र जा रही थीं। उनके साथ उनका चार साल का बच्चा भी मौजूद था। इसी दौरान सरदारपाड़ा इलाके में अचानक पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में माधबी ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में महिला के पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।





