काठमांडू, 22 दिसंबर। नेपाल की राजधानी काठमांडू में महानगरपालिका ने क्रिसमस पर स्कूलों में होने वाले आयोजनों पर शिकंजा कसा है। महानगरपालिका ने चेतावनी जारी की है। इसके तहत स्कूल विद्यार्थियों को सांता क्लॉज का ड्रेस पहन कर आने को बाध्य नहीं कर सकते। न ही अभिभावकों इस तरह की ड्रेस खरीदने को मजबूर कर सकते हैं।

स्कूलों की ऐसी गतिविधि पर काठमांडू महानगरपालिका ने रोक लगा दी है। महानगरपालिका ने चेतावनी दी है कि क्रिसमस पर कोई भी विद्यालय अगर बच्चों को कोई विशेष पोषाक पहनने के लिए कहता है या अभिभावकों को इस तरह की ड्रेस खरीदने के लिए कहा जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महानगरपालिका ने साफ किया है कि क्रिसमस के नाम पर बच्चों को नकली सफेद दाढ़ी और लाल टोपी या लाल रंग के वस्त्र पहना कर किसी भी तरह का कोई आयोजन विद्यालय परिसर में न किया जाए। विद्यालय में निर्धारित पोशाक के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की पोशाक पहनने के लिए छात्रों को निर्देशित करना दण्डनीय अपराध होगा। इस संबंध में महानगर के शिक्षा विभाग के प्रमुख सीताराम कोईराला के नेतृत्व में एक टीम भी बनाई गई है। यह टीम सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेगी।