हुगली, 20 जुलाई। लंबे समय तक टालमटोल, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और सरकारी विभागों तथा सत्तारूढ़ दल के नेताओं की निष्क्रियता के बाद तीन महीने पहले चुंचुड़ा की कई सड़कों की मरम्मत की गई थी। इनमें चुंचुड़ा अस्पताल रोड भी प्रमुख रूप से शामिल थी। लेकिन अब स्थिति यह है कि मरम्मत के तीन महीने भी नहीं बीते, और सड़कें फिर से जर्जर अवस्था हो गई हैं।

इस मुद्दे को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुंचुड़ा मंडल के दो अध्यक्ष देबमाल्य नियोगी और तपन सरकार के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम किया। इस विरोध प्रदर्शन में हुगली जिला भाजपा के महासचिव सुरेश साव भी मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीपुलपाती मोड़ से चुंचुड़ा अस्पताल जाने वाले रास्ते पर, विशालाक्षी मंदिर के सामने, सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया। उन्होंने खराब सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

करीब 30 मिनट तक सड़क पूरी तरह अवरुद्ध रही, जिससे आवागमन बाधित हो गया। इसके बाद चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

आख़िरकार पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया और सड़क को खाली कराया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि सरकार ने मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की थी, जिससे जनता की समस्याएं खत्म होने की बजाय और बढ़ गई हैं।

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि मरम्मत के नाम पर घटिया काम किया गया था, और अब सरकार और प्रशासन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर बचने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़कों की समुचित मरम्मत नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।