
लाेहरदगा, 19 जुलाई । जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जामड़ी गांव में शुक्रवार देर रात्रि में एक हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि जामड़ी गांव निवासी भंजना उरांव का पुत्र धर्मा उरांव 220 वोल्ट के करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गया।
परिजनों के अनुसार धर्मा उरांव रात में भोजन करने के बाद अपने घर में सोने चला गया था, शनिवार सुबह करीब पांच बजे जब परिजन जागे तो उन्होंने आंगन में उसका शव देखा, धर्मा का हाथ घर के बिजली कनेक्शन के तार से सटा हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
घर के आंगन में धर्मा के शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए, घटना की सुचना कुड़ू पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।