यरूशलम, 30 नवंबर। इजरायल के सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी में हमास के साथ संघर्ष विराम अवधि को बढ़ाये जाने की गुरुवार सुबह पुष्टि की।

मौजूदा संघर्ष विराम समझौते की समाप्ति से काफी पहले आईडीएफ द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, “बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया जारी रखने के मध्यस्थों के प्रयासों और रूपरेखा की शर्तों के अधीन परिचालन विराम जारी रहेगा।”

हालांकि बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि संघर्ष विराम कितने दिनों तक चलेगा। दूसरी ओर हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि संघर्ष विराम आज सुबह समाप्त होना था, लेकिन इसे एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।

इजरायली मीडिया के मुताबिक गुरुवार को हमास द्वारा केवल आठ बंधकों को रिहा किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को हमास द्वारा रिहा की गई दो इजरायली-रूसी महिलाओं को गुरुवार के बंधकों की सूची में शामिल किया जाएगा। इसके बदले में 30 फ़िलिस्तीनियों को इज़रायली जेलों से रिहा किया जाएगा।