नई दिल्ली, 22 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है। मंगलवार को एक बयान जारी करके भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की पाकिस्तान आईएसआई की नापाक साजिशों को सुरक्षा बलों द्वारा निर्णायक रूप से परास्त किया जाएगा। यह कायरतापूर्ण कृत्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में पर्यटन उद्योग को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और पर्यटन स्थलों पर भय और दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन सुरक्षा बल उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे और पाकिस्तान प्रायोजित दोषियों को सजा दिलाएंगे।

चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी मेहनत के बल पर आर्थिक स्थिति को सुधार रहे हैं, जो मुख्य रूप से पर्यटन पर निर्भर है। लेकिन अब आतंकवादी पर्यटन उद्योग को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं, जिसे जम्मू-कश्मीर के लोग पूरी तरह से खारिज कर देंगे।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के एक दल पर किए गए आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं।