कोलकाता, 21 अप्रैल। सियालदह उत्तर शाखा के अंतर्गत हसनाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास में एक झोपड़ी में शनिवार देर रात आग लग गई। इस घटना में पांच घर जलकर खाक हो गये।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार शाम आग लगने का अहसास होने पर झोपड़ियों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए और वे आग बुझाने में लग गये। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि देर रात उस रेलवे लाइन पर कोई ट्रेन नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बस्ती में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकलकर्मी आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
भीषण गर्मी के कारण राज्य में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले दमदम की एक बस्ती में आग लग गई थी। कई मवेशी मारे गए थे। कई घर जलकर राख हो गए थे। नदिया के कल्याणी में भी आग लगने की घटना घट चुकी है।