उदयपुर, 16 अप्रैल। उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर परसाद वन रेंज के जंगल में एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया, इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे घेर कर मार डाला। पूरी घटना वन विभाग के कर्मचारियों के सामने हुई। वन विभाग से आए शूटर ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर दिया था। जैसे ही वह बेहोश हुआ। ग्रामीण तेंदुए पर टूट पड़े और उसकी जान ले ली।
उदयपुर शहर से करीब 37 किलोमीटर दूर परसाद वन रेंज के अमरपुरा गांव के पास जंगल में मादा तेंदुए ने गराड़ा फला में देवीलाल (40) पुत्र रत्ना मीणा पर हमला कर दिया। इसके बाद से ग्रामीण भय के मारे वहां जंगल की पहाड़ियों पर एकत्रित हो गए। इस दौरान तेंदुआ पहाड़ी पर गुफा में छिपा था। उस दौरान उदयपुर से वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ शूटर डीपी शर्मा वहां पहुंच गए। स्थानीय वन विभाग की टीम के साथ शाम तक शूटर तेंदुए के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही तेंदुआ नीचे उतर रहा था और नाले के पास शूटर शर्मा ने उसको ट्रेंकुलाइज कर दिया। इस बीच दशहत से घबराए ग्रामीणों ने तेंदुए पर हमला बोल दिया। बाद में जब वनकर्मी तेंदुए को उपचार के लिए ले जाने लगे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, टीडी थानाधिकारी फेलीराम का कहना है कि इस संबंध में वन विभाग की तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।