कोलकाता / सिलीगुड़ी,19 दिसंबर। एनजेपी थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात फुलबाड़ी में अभियान चलाकर एक ट्रक से 321 किलो गांजा बरामद कर  गांजा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों के नाम रिंटू कुमार प्रसाद, राजू यादव और इंद्रदेव प्रसाद हैं। तीनों आरोपित बिहार के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, एनजेपी थाने की पुलिस को गुप्त सुचना मिली की फुलबाड़ी के रास्ते बिहार में मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद एनजेपी थाने की पुलिस ने फुलबाड़ी में अभियान चलाकर वाहनों की नाका चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक ट्रक की जांच पर पुलिस टीम को संदेह हुआ।

गहन तलाशी के बाद ट्रक के अंदर बने गुप्त चैंबर से 321 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालक सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा को असम से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।