नई दिल्ली, 13 नवंबर । यूथ यूनाइटेड फॉर विजन एंड एक्शन (युवा) द्वारा आयोजित विमर्श 2024, दिल्ली के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण आयोजन है, जो हर साल हजारों युवाओं और छात्रों को एक मंच पर लाता है। इस वर्ष यह आयोजन 15 से 17 नवंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमन, पंजाबी बाग, नई दिल्ली में होने जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार इस वर्ष के आयोजन का उद्घाटन करेंगे। इसका समापन 17 नवम्बर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल के संबोधन से होगा।

युवा के संयोजक कविंद्र तालियान ने बताया कि विमर्श-2024 में विशेषज्ञों और युवाओं की भागीदारी काफी बढ़ने की उम्मीद है। विमर्श-2024 की संयोजिका डॉ. मीनू रानी ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन में स्टार्टअप, भारत की आंतरिक सुरक्षा, पर्यावरण और आर्थिक मुद्दों, और भारतीय सभ्यता पर व्यावहारिक कार्यशाला, वार्ता सत्र और पैनल डिस्कशन होंगी।

आयोजन में युवाओं के लिए आर्टिस्ट नाइट, सांस्कृतिक संध्या, नृत्य प्रतियोगिता और युवा कवि सम्मेलन भी होगा। विमर्श 2024 में 39 सत्र होंगे, जिसमें साधो बैंड का प्रदर्शन और अहिल्याबाई होलकर पर एक नाटक होगा।

इस आयोजन के मुख्य अतिथियों में राकेश महेश्वरी, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर गौतम सेन, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के सचिव प्रोफेसर मनीष आर जोशी, दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के डीन प्रोफेसर बलराम पानी, पूर्व राजदूत प्रभात पी शुक्ला, एसबीआई के रक्षा बैंकिंग सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी, ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और लेखिक रश्मि सामंत और एग्गोज के सह-संस्थापक और सीईओ अभिषेक नेगी शामिल हैं।

इसके अलावा, टेलीकॉम मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सत्य एन गुप्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर विकास गुप्ता, ईआईसी कॉपरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष ईश आनंद, स्पाइन.एआई के सह-संस्थापक संजय वर्णवाल और भारतीय विद्या भवन के डीन प्रोफेसर साशि बाला भी इस आयोजन में योगदान करेंगे।