
खूंटी, 1 सितंबर । रनिया थाना क्षेत्र के कुलाप गांव निवासी अजीत भेंगरा (25) की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई।
बताया गया कि अजीत गांव के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली जोड़ने का कार्य कर रहा था। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।