
पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई । पूर्वी सिंहभूम जिले की कोवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात गंगाडीह से एक युवक को लोडेड पिस्तौल और नौ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को टाल दिया। आरोपित की पहचान मोगला साई निवासी अशोक महाकुड़ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे कोवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि गंगाडीह स्थित विक्की वैरायटी स्टोर में एक संदिग्ध व्यक्ति पिस्तौल के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक मोबिन अंसारी और अजंता महतो ने दलबल के साथ छापेमारी की।
पुलिस के पहुंचते ही स्टोर के बाहर सिगरेट पी रहा अशोक महाकुड़ भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस और एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी बरामद की गई।
बुधवार को कोवाली थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने बताया कि अशोक महाकुड़ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी कहां से और क्यों लाई गई थी।