
सिलीगुड़ी,29 अगस्त। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम जगबंधू राय है। वह कूचबिहार का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरूवार देर रात भक्ति नगर थाने की पुलिस ने ईस्टर्न बाईपास इलाके में अभियान चला कर एक स्कूटी चालक युवक को पकड़ा। जब युवक की स्कूटी की तलाशी ली तो उससे 145 पीस नशीले इंजेक्शन की शीशी और 15 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद हुई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवक बिक्री के उद्देश्य से सिलीगुड़ी पहुंचा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।