सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी के जवानों ने एक युवक को ब्राउन शुगर बरामद के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम मनोज बराई (30) है। वह नेपाल के धुलाबाड़ी का रहने वाला है। बुधवार को एसएसबी ने पकड़े गए युवक को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी के पानीटंकी एसएसबी-41 बटालियन के जवानों ने पानीटंकी बाजार इलाके से एक युवक को पकड़ा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 92 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बाद में आरोपित को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।