कोलकाता, 13 मई। सोशल मीडिया पर भारत विरोधी टिप्पणी करने के आरोप में पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बाराबनी इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान शरीफ मीर के रूप में हुई है, जो बाराबनी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव का रहने वाला है और जमुड़िया की एक निजी फैक्ट्री में काम करता है। गिरफ्तारी के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले शरीफ मीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कथित रूप से भारत विरोधी पोस्ट किया था। इस पोस्ट के सामने आते ही इलाके में लोगों में गुस्सा फैल गया। बाराबनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद सोमवार रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शरीफ को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शरीफ ने यह पोस्ट क्यों किया और उसके पीछे कोई संगठन या व्यक्ति है या नहीं। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। मंगलवार को आरोपित को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि वह उसे और पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।

यह पहली बार नहीं है जब बंगाल में इस तरह की घटना सामने आई है। हाल ही में बांकुड़ा में एक युवक को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया था। वह युवक मुर्शिदाबाद का रहने वाला था और बांकुड़ा में किराए के मकान में रहकर काम करता था। इसी तरह पूर्व बर्दवान के दइहाट में भी एक युवक को देशविरोधी पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया था। राज्य प्रशासन ऐसे मामलों को लेकर सतर्क है और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।