
कोलकाता, 15 मई । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माहौल में सोशल मीडिया पर भारत विरोधी वीडियो साझा करने के मामले में बहरमपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान असमत शेख के रूप में हुई है, जो रांगा माटी ग्राम पंचायत इलाके का निवासी है। बुधवार देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, असमत शेख ने फेसबुक पर एक कट्टरपंथी इस्लामिक धर्मगुरु का वीडियो साझा किया था। उस वीडियो में भारत को टुकड़ों में बांटने की अपील और उकसाने वाले भाषण मौजूद थे। वीडियो की भाषा और संदेश काफी आपत्तिजनक थे, जिसे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। आरोपित के सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो को हटा दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वीडियो के स्रोत क्या थे और इसका मकसद क्या था।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर देशभक्ति और बदले की भावना से जुड़े पोस्ट की बाढ़ आ गई है। जहां एक पक्ष इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहा है, वहीं कुछ जिहादी गुटों द्वारा भारत विरोधी और भड़काऊ पोस्ट भी सामने आ रहे हैं। पुलिस इन पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की नफरत फैलाने वाली गतिविधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर रही है।